बिहपुर (झंडापुर) : अपराधियों की दुनिया में एक और पन्ना जुड़ गया जब रविवार की रात झंडापुर पुलिस ने हरियो गांव के महंत स्थान के पास दबिश देकर दो शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा। जिनकी पहचान हरियो गांव के ही संतोष सिंह और अनोज सिंह के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रणनीति के तहत कार्रवाई की और मौके से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया गया। दोनों अभियुक्त किसी बड़ी आपराधिक वारदात की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
गांव में फैली सनसनी, लोगों में दहशत और राहत दोनों
हरियो जैसे शांत माने जाने वाले गांव में अचानक इस तरह की गिरफ्तारी ने सनसनी फैला दी है। एक ओर ग्रामीणों के बीच दहशत है कि उनके ही बीच कुछ लोग अपराध की राह पकड़ चुके हैं, तो दूसरी ओर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लोगों में राहत भी दी है।
क्या किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है तार?
पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। आशंका जताई जा रही है कि इनका संबंध किसी आपराधिक गिरोह से हो सकता है या फिर पंचायत चुनाव, जमीन विवाद अथवा पुरानी रंजिश से जुड़ा कोई मामला हो सकता है।
थानाध्यक्ष बोले – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में अपराध फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। झंडापुर पुलिस की नजर हर संदिग्ध गतिविधि पर है और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।
हरियो में कट्टा और गोली के साथ पकड़े गए दो शातिरों ने गांव में खलबली मचा दी है। पुलिस की सतर्क कार्रवाई ने संभावित अपराध को समय रहते रोक लिया है, जिससे जनता में विश्वास बढ़ा है।