बिहपुर। बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में रास्ते और जमीन के पुराने विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई झड़प में मारपीट तक की नौबत आ गई। घटना को लेकर सोनवर्षा निवासी नीमा देवी ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीर बताते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इधर, सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से भी घरेलू विवाद का मामला सामने आया है। एक गांव की महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न सहित कई आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
उधर, खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र से जुड़े एक मामले में पति ने सुल्तानगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी पत्नी को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाया गया।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से ग्रामीण इलाकों में आपसी विवाद और पारिवारिक कलह की तस्वीर एक बार फिर उजागर हो गई है, जिस पर पुलिस की नजर बनी हुई है।
