अकहा ढाला के पास हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, चुनाव से पहले पुलिस सतर्क — भरतखंड थाना की बड़ी कार्रवाई

IMG 20251105 WA0089

श्रवण आकाश, खगड़िया.अकहा ढाला के पास हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, चुनाव से पहले पुलिस सतर्क — भरतखंड थाना की बड़ी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में भरतखंड थाना पुलिस ने बीते देर शाम अकहा ढाला के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते देर शाम भरतखंड थाना पुलिस चुनावी सुरक्षा को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अकहा ढाला के पास पुलिस की नजर में आए। पुलिस ने जब उन्हें रोककर तलाशी ली, तो पीछे बैठे युवक के पीठू बैग से दो देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली और 500 रुपये के पंद्रह नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार युवकों की पहचान खलीफाटोला, कन्दवा थाना चौसा (मधेपुरा) निवासी छोटेलाल मंडल के पुत्र सोनू कुमार तथा कदवाथाना, नवगछिया (भागलपुर) निवासी गुनो सिंह के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। दोनों को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई।

थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी ने बताया कि दोनों युवक संदिग्ध हालात में पकड़े गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि वे दोनों प्रवासी मजदूर हैं और दो दिन पूर्व ही गांव लौटे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांव के ही नामित व्यक्ति ने उन्हें पसराहा के एक व्यक्ति से हथियार लेकर गांव पहुंचाने के लिए कहा था। इसके एवज में दोनों को चार-चार हजार रुपये देने की बात हुई थी। परंतु रास्ते में पुलिस द्वारा पकड़े जाने से उनका मंसूबा विफल हो गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद हथियार, कारतूस और नकदी को जब्त कर लिया गया है। दोनों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

चुनाव से ठीक पहले हथियार की इस बरामदगी से पुलिस की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर चुनाव के दौरान लगाम लगाई जा सके।

img 20251105 wa00878228828273155285541

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *