चोरी की सफारी वाहन के साथ कोढ़ा के दो युवक को तुलसीपुर से किया गिरफ्तार ।। Inquilabindia

CollageMaker 20220102 063613092 scaled

नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात विशेष सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गाँव मे छापेमारी कर चोरी के सफेद रंग की एक सफारी वाहन के साथ दो युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों युवक कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी मुकेश ततमा के पुत्र जितेश उर्फ जीतो कुमार और दिलीप दास के पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है।

IMG 20220102 WA0006

खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से दो मास्टर चाबी भी बरामद हुई है। दोनों युवक वाहन लेकर अपने रिश्तेदार के यहां तुलसीपुर गाँव आए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो दिन पूर्व कटिहार से इस वाहन की चोरी हुई थी जिसको लेकर कटिहार थाने में वाहन मालिक ने मामला दर्ज किया है। तुलसीपुर के अपराधी बादल शर्मा अभी जेल में बंद है, इसके बाद भी वही से वह चोरी के बड़े नेटवर्क को संचालित करता है। दोनो युवक की गिरफ्तारी वाहन सहित बादल शर्मा के घर के सामने हुई है। खरीक पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *