बिहपुर के जमालपुर रेलवे फाटक पर सोमवार शाम बड़ा हादसा टल गया। करीब 7 बजे एक अनियंत्रित थार (BR10AT1020) तेज रफ्तार में आकर पश्चिमी फाटक को जोरदार टक्कर मारते हुए तोड़ती निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फाटक टूटने के कुछ ही सेकंड बाद ट्रेन गुजर गई। लोगों ने कहा—“अगर थार कुछ देर फाटक पर अटक जाती, तो आज मंजर कुछ और होता।”
फाटक तोड़ते ही थार आगे जाकर एक पीपल के पेड़ और रेल साइडिंग से टकराई, जिसके बाद उसमें सवार युवक मौके से भागने की कोशिश करने लगे। सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान और झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार टीम के साथ तुरंत पहुंचे। पुलिस ने थार में सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया है। वाहन बिहपुर-जमालपुर निवासी विपीन मंडल का बताया जा रहा है।
कई राहगीर सुरक्षित बचे, दो बाइकों को भारी क्षति
घटना स्थल पर दो बाइकें थार के नीचे फंसी मिलीं। जांच में पता चला कि नारायणपुर के छोटू प्रिंस अपनी पत्नी सपना कुमारी के साथ स्प्लेंडर (BR10AW2444) से भागलपुर से लौट रहे थे, तभी थार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज बिहपुर CHC में चल रहा है। इसी दौरान बभनगामा निवासी ऋषिराज चौधरी की बाइक (BR10AF1979) को भी थार ने टक्कर मारी।
रेलवे फाटक पर हादसे के बाद भारी भीड़ जुट गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और वाहन चालक की भूमिका की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

