सुल्तानगंज में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के चौक बजार में अतिक्रमण को मुक्त कराए ।
भागलपुर सुल्तानगंज में एन एच 80 रोड के मुख्य चौक बाजार से लेकर दिलगौरी मोड़ तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।इस दौरान सहायक कार्यपालक पदाधिकारी शंभू शरण राय थाना प्रभारी लाल बहादुर के नेतृत्व में एसआई विनोद कुमार के द्वारा चौक बजार होते हुए दिलगौरी मौड तक लोगों के द्वारा सडक पर अतिक्रमण किए हुए लोगों से डाट फटकार लगाते हुए मुक्त कराया गया । इस दौरान सहायक कार्यपालक पदाधिकारी शंभु शरण राय ने मीडिया को बताया कि सुल्तानगंज शहर में चौक बाजार से दिलगौरी मोड तक कुछ लोग द्वारा अतिक्रमण कर लेने पर बाहर से आने वाले वाहन तथा गाडियों से भीषण जाम लग जाता था ।साथ ही और आने जाने वाले यात्री और एंबुलेंस को भी भारी दिक्कत का सामना करना पडता था। उसी को देखते हुए कुछ लोगों के द्वारा शिकायतें मिली थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए।शहर मे लगातार जाम कि समस्याओं से निदान के लिए अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा हैं।जो आज तीसरे दिन भी पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से अतिक्रमण ड्राइव चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा हैं । जब तक यह व्यवस्थित नहीं हो जाता हैं तब तक हम लोग इसी तरह अतिक्रमण ड्राइव चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा । साथ ही वनवे के लिए भी शक्ति से लागू करते हुए व्यवस्थित किया जाएगा ।जिससे लोगों को जाम कि समस्याओं से निजात मिल सके।। इस दौरान सफ़ाई निरक्षक दिलीप दुबे सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।