बिहपुर- भागलपुर जिला के बिहपुर प्रखंड के अन्तर्गत पंचायत मिल्की वार्ड नं 11 में स्थित प्राथमिक विद्यालय मकतब में जल जमाव की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जल जमाव कि समस्या से शिक्षक व छात्र काफी परेशान हैं। बता दें कि हल्की भी बारिश पड़ने से विद्यालय कैंपस सहित क्लास रूम में पानी का जमाव हो जाता है ।जिसके कारण छात्रों का पठन पाठन अक्सर बाधित होते रहता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी वारिस का समय है विद्यालय कैंपस सहित क्लास रूम में जलजमाव की समस्या है और पानी का निकास भी नहीं है, बच्चे को विधालय भेजने में भी डर लगता है कि जमाव पानी से होने वाली बिमारी का शिकार बच्चे हैं सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस विद्यालय में अल्पसंख्यक के छात्र एवं छात्राएं काफी संख्या में शिक्षा लेने आते हैं। देखने वाली बात अब यह रहेगी की कब तक समस्या का समाधान विद्यालय का किया जाता है।