जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव सैनिक पप्पू सिंह के स्वजनों से मिल दिया सांत्वना ।। Inquilabindia

IMG 20220828 WA0026
IMG 20220828 WA0025 1

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों में खगड़िया जिला की जिप अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव ने परिभ्रमण कर सलारपुर गांव में थल सेना के जवान दिवंगत पप्पू कुमार सिंह के घर सान्तवना देने पहुंची और वहीं दिवंगत थल सेना के जवान के चित्र पर नम आंखों से पुष्प भी अर्पित किए। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते बुधवार को थल सेना के जबान पप्पू कुमार सिंह की सेवा काल में लंबी बीमारी के कारण लखनऊ के विभागीय अस्पताल में मौत हो गया था। जिनके शव को गुरुवार उनके पैतृक गांव सलारपुर लाया गया था। जहाँ अगुवानी गंगा घाट में उनका राजकीय सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ था। इसके पश्चात सैनिक पप्पू सिंह के स्वजनों को काफी देर तक सान्तवना दिए । जहां सैनिक पप्पू कुमार सिंह की पत्नी प्रिती कुमारी, पुत्र प्रियांशु कुमार एवं पुत्री मुस्कान कुमारी की उन्होंने आपबीती बातें सुनकर उन्होंने कहा कि ऐसे दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूँ।

IMG 20220828 WA0024
IMG 20220107 WA0015 4

वहीं पुछताछ में खगड़िया जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि दिवंगत पप्पू कुमार सिंह की सेवा काल में ही लंबी बीमारी के कारण लखनऊ के एक विभागीय अस्पताल में बीते कुछ दिनों पुर्व निधन हो गया था। जहां आज शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उनका ढाँढस बंधाया औऱ पुष्पांजलि अर्पित किया । इसके साथ ही साथ परमात्मा से मेरी दुआ है कि दिवंगत पप्पू कुमार सिंह को परमात्मा अपने चरणों में स्थान दें। इसके पश्चात नयागांव में पूर्व मंत्री आर एन सिंह उर्फ रामानंद प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी स्व बिंदु सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमाकद पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया और वहीं शांति भोज में भी शामिल हों बिन्दु विवाह भवन का भ्रमण किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक सिंह, जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार, जिला परिसद सदस्य सत्यनारायण पासवान आदि कई समर्थकों और ग्रामीणों की मौजूदगी देखीं गई।

IMG 20220828 WA0023
IMG 20220506 WA0009 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *