जदयु नगर व्यवसयीक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष ने वैक्सीन जागरूकता अभीयान चलाकर 500 लोगों को वैक्सीन दिलवाए।।।
भागलपुर सुलतानगंज के जदयू नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण कुमार झा के अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाकर31 अगस्त 2021 को महिला अस्पताल एवं बीआरसी कैंप में 500 लोगों कोविड-19 कोविंद -19 वैक्सीन लगवाया गया जिसमें महिला अस्पताल में covaxin वैक्सीन पहला डोज एवं दूसरा डोज का टीकाकरण लगवाया गया एवं बीआरसी कैंप में covishield वैक्सीन का पहला डोज एवं दूसरा डोज ग्रामीणों को लगवाया गया जिसमें बैजू, मोहम्मद समीम, नवल मुखिया, अविनाश कुमार, रश्मि देवी, वृंदा नेहा, सीता देवी, रजिया खातून कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया गया जिसमें नवल मुखिया, अविनाश कुमार, वृंदा नेहा ग्रामीणों को जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 का वैक्सीन सुरक्षित है और अफवाहों पर ध्यान ना दें कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं अतः नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू के रमण कुमार झा, नगर जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रोफ़ेसर संजय कुमार मंडल, नगर युवा प्रकोष्ठ जदयू के नगर अध्यक्ष पंकज कुमार, समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ जदयू के नगर अध्यक्ष आकाश कुमार, नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू के उपाध्यक्ष शिवनंदन शर्मा, मोहन मुरारका, राकेश कुमार जयसवाल, नगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ जदयू के नगर महासचिव पवन कुमार झा, दीपक कुमार शाह, नगर सचिव अरुण कुमार, हेमंत कुमार, नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू के कोषाध्यक्ष रतन कुमार पंडित, नगर व्यावसायिक प्रकोष्ठ जदयू के प्रवक्ता नवीन कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न ठाकुर, मनीष कुमार, संजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मंडल, पुरुषोत्तम चौरसिया, किशोर ठाकुर, मीडिया सेल जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौधरी, नाहिद अंसारी, मनीष कुमार गुप्ता, रूबी देवी, पुरुषोत्तम कुमार, राजीव कुमार रंजन, नीलम देवी, नोमान अंसारी, मनोज वर्मा, सदानंद कुमार, संध्या देवी, सुभद्रा देवी, नरेश मंडल, विजय मंडल, टिंकू ठाकुर जदयू के सभी सम्मानित साथी गण कोविड-19 वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने में शामिल थे। ।