सुपौल: जिले के निर्मली-घोघरडीहा रेलखंड पर बेलही चौक से पश्चिम चिकनी पुल के पास शुक्रवार को एक महिला ने करीब 15 माह की बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. घटना निर्मली से घोघरडीहा की ओर जाने वाली ट्रेन से घटी है जिसमें महिला का शव लगभग 100 मीटर तक टुकड़ो में बिखर गया. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.