भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कमराय मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा समरसेबुल चोरी कर ली गयी। इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार झा ने बताया कि कुछ दिन पहले विद्यालय के वर्ग कक्ष से छत का पंखा खोल लिया गया था । साथ ही दिनांक 2 सितंबर को स्कूल परिसर में लगा हुआ समर सेबुल निकाल लिया गया । प्रधानाध्यापक ने बताया कि समरसेबुल चोरी होने से छात्रों को पानी पीने में काफी कठिनाई हो रही है । अगर इस पर विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो छात्रों को गंदे पानी पीने को मजबूर होना पड़ेगा । वही अक्सर विद्यालय में अज्ञात अपराधिक तत्वों द्वारा सरकारी सामग्री को हानि पहुंचाई जाती है । साथ ही समरसेबुल पानी का उपयोग काँवरिया पथ पर जा रहे काँवरिया भी पानी का उपयोग करते है। इसकी सूचना स्थानीय थाना को लिखित तौर पर दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सुल्तानगंज कमराय मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को दे रहे है अंजाम।
