खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत नयागांव शिरोमणि टोला स्थित अतिप्राचीन दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत् कथा दिन के 3 बजे से 6 बजे साम तक डॉ बालकृष्ण आचार्य जी महाराज जी के मुखारविंद से आयोजित की जा रही हैं।वही रात्रि के 8 बजे से 11बजे तक मथुरा से आये राजाधिराज कला केंद्र अध्यक्ष विवेक बिहारी चतुर्वेदी के द्वारा रासलीला प्रसतुत की जा रही हैं।इस करी में प्रत्येक दिन कथा सुनने व रासलीला देखने श्रद्धालुओं की भारी हुजूम पहुंच रही हैं। बताते चलें कि मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री कपिलदेव कुंवर, पुजारी मनोज कुमार राय, सचिव देवानंद सिंह जी का कहना है की यहां पर रासलीला पहलीवार शिरोमणिटोला वासियों के सहियोग से शांतिपूर्ण भक्तिभाव से आयोजित की गई है तथा श्रद्धालुओं का भी जिस तरीके सहियोग मिल रहा है इसको देखते हुए काफी खुसी की अनुभूति हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ पुरे प्रखण्ड वासीयों को काफी प्रसन्नता हो रही हैं। आप सभी देख रहे हैं खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड से इंकलाब इंडिया न्यूज़ संवाददाता गौतम कुमार की ये खास खबर
अतिप्राचीन दुर्गा मंदिर, नयागांव में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह रासलीला का भब्य आयोजन
