मकस कहानिका परिवार ने मनाया दुर्गाष्टमी पर “माता का जगराता”

WhatsApp Image 2022 10 04 at 21.54.55

 

मकस कहानिका के अंतर्राष्ट्रीय अध्याय पर 03/10/2022 को दोपहर 2 बजे से दुर्गाष्टमी पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का भव्य और शानदार आयोजन किया गया। सभी भक्तों ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों की प्रस्तुति देकर इस कवि सम्मेलन में चार चाँद लगा दिए। माता के गीतों से मंच भी भक्तिमय हो गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय कृष्ण मिश्रा “चैतन्य” दुबई ने श्री गणेश जी और मां शारदे का मन से सम्बोधन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों के मन में एकता एवं सदभावना का दीप प्रज्वलित किया।
तत्पश्चात प्रदीप मिश्र “अजनवी ” ने अपनी सुमधुर आवाज में सरस्वती मां की वंदना गाकर कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके बाद दिलीप टिक्करिहा ने सुंदर वाणी में गणेश वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
तत्पश्चात मंजुला श्रीवास्तव ने सुन्दर ,मधुर स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि जय कृष्ण मिश्रा “चैतन्य”, विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव,रामनिवास तिवारी सभा अध्यक्ष श्याम कुँवर भारती का स्वागत किया।
प्रतिभा जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और सभा अध्यक्ष का स्वागत किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और सभा अध्यक्ष ने नवरात्रि, दुर्गाष्टमी एवं दशहरे की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सुंदर उद्बोधन प्रस्तुत किया।
कविता रॉय , स्नेहलता पांडेय”स्नेह” एवं संतोष तोषनीवाल ने संयुक्त रूप से मंच का बेहतरीन संचालन कर कार्यक्रम में शमां बांध कर रखा। करीब 35 से अधिक कवियों/कवयित्रियों ने जम कर काव्य रंग बिखेरे। जिसमें मुख्य रूप से…संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी”, कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी), श्रीमती संतोष तोषनीवाल, कविता राय जबलपुर, श्रीमति स्वाति शुक्ल, प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे, रामनिवास तिवारी आशुकवि, मीना अग्रवाल, नरेन्द्र वैष्णव “सक्ती”, दिलीप सिंह टिक्करिहा, आशा झा सखी मध्य प्रदेश, आशा दिनकर,”आस”, प्रदीप मिश्र ‘अजनवी” मेरठ, ममता उपाध्याय, वाराणसी, मंजुला श्रीवास्तव, आ,रामसाय श्रीवास “राम”उत्तर प्रदेश, राजेश तिवारी, मक्खन झाँसी, कुँवर आनन्द श्रीवास्तव लखनऊ, प्रभात राजपूत”राज” उत्तर प्रदेश,जय प्रकाश अग्रवाल, नेपाल,अशोक कुमार साहू,लता शर्मा,संगीता श्रीवास्तव,सीमा शर्मा “मंजरी, आ,चंद्रप्रकाश गुप्त “चंद्र” गुजरात, श्याम कुँवर भारती,प्रतिभा जैन, रजनी प्रभा, स्नेहलता पांडेय, रुपा कुमारी अनन्त, अनिल मोदी, शिखा गोस्वामी, सुधीर श्रीवास्तव, सोनिया प्रतिभा तानी, जे.के.मिश्रा दुबई….आदि ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम देर शाम तक चला।
अंत में रजनी प्रभा जी ने सभी अतिथियों, कवियों/कवयित्रियों का आभार धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *