युवाओं के सहयोग से गरीब के बेटी की हुई शादी
संविधान निर्माता बाबा साहेब की तस्वीर वर वधु को पेश किये।

IMG 20210520 WA0058

आज दिनांक 20मई 2021 को सुबह 3 बजे बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूर्व पंचायत के अरसंडीह गांव में रिया कुमारी की आदर्श दहेज मुक्त व आडंबर मुक्त विवाह संपन्न कराया गया(बिहार फुले अम्बेडकर युवा मंच) के साथियों ने मिलकर (5000) रुपये का राशि आर्थिक मदद किया एवं अनुपम कुमार के द्वारा मंडप, स्टेज सजावट का सहयोग किया गया। जिसमें की आर्थिक मदद में ,नारायणपुर समाजसेवी अजय रविदास 1000 ,अंशदेव निराला 500,बिपिन कु0 दास 500,सशि कु0500 मिलन कु0 500,राहुल कु0 भारती (शिक्षक )500 अखिलेश कुमार (शिक्षक )400 दिनानाथ भारती 200 ,नसीब रविदास 200 संजय दास (शिक्षक) 200,महेश दास 200,देवराज दीपक 200,वीगन दास 100 सिंटू 250 ,अनुपम कुमार 100,रोहित कुमार 100 राशि सहयोग किए।मौके पर दीपक ने कहा कि सामाजिक सहयोग से एक शक्तिशाली समाज का निर्माण होता हैं,इसलिए ऐसे कार्यों में हमसबों आगे आना चाहिए।मौके पर परवेश,सीताराम दास,राहल भारती,अरुण दास,पवन,रविकांत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *