शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया सरकारी छलावा : नीतेश यादव।

IMG 20210511 WA0053

रवींद्रनाथ ठाकुर ।नवगछिया ।बिहार प्रदेश में एक लाख 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया विगत तीन वर्षों से की जा रही है पर नीतीश सरकार की निक्कमी वेवस्था ने बिहार की शिक्षा वेवस्था को गर्त में धकेल दिया है इससे साबित होता है कि सरकार बिहार की जनता के साथ सिर्फ छलावा ही कर रही है, उक्त बातें युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व एमएलसी प्रत्यासी कोसी स्नातक क्षेत्र के डॉ नीतेश कुमार यादव ने कही।
नीतेश ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को बार- बार चेताया जा रहा है समय- समय पर नोटिस दी जा रही है पर नीतीश जी की निक्कमी सरकार से न्यायालयको अभी तक स्पस्ट उत्तर नहीं दे पाई है ।
नीतेश ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार एक बहाली प्रक्रिया को एक पंचवर्षीय में कभी पूरा किया ही नहीं है, बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात भी सही नहीं है। सरकार हर मोर्चे पर बिफल साबित हो रही है सरकार सिर्फ बिहार की जनता को छलने का काम कर रही है। सरकार के शिक्षामंत्री भी सिर्फ बयानबाजी करते है सरकार का कोई काम धरातल पर नज़र नहीं आ रहा है।
नीतेश ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया सरकार की बड़ी विफलता है। सरकार जल्द से जल्द अपनी मनसा साफ करे और न्यायालय की आढ़ में लुका छिपी का खेल बंद करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *