सड़क दुघर्टना में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी

IMG 20220517 WA0005
IMG 20220517 WA0009

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कबेला गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की देर रात मोटरसाइकिल से हुई सड़क दुर्घटना में माधवपुर गांव निवासी रामसेवक सिंह का पुत्र कुंदन कुमार सिंह उर्फ चिराग की मौत हों जाने का मामला प्रकाश में आईं हैं। वहीं इस घटना में माधवपुर गांव के हीं 20 वर्षीय बाबू साहब सिंह जख्मी बताया जा रहा हैं। वहीं मृतक युवक और जख्मी युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर माधवपुर कबेला के रास्ते मरैया आलम बाजार के रास्ते चलकर अपने अपने संबंधी के घर जा रहा था । कि अचानक अनियंत्रित होकर कबेला पेट्रोल पंप के समीप टर्निंग प्वाइंट के पास एक वृक्ष से टकराया । वहीं आगे की और से आ रही ट्रक के कारण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बुलेट चालक कुंदन कुमार उर्फ चिराग की मौत हो गई । पीछे बैठे बाबू साहब सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

IMG 20220517 WA0008
IMG 20220309 WA0010 11

वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुंदन कुमार सिंह की शादी छः वर्ष पूर्व जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव निवासी चांदनी सिंह से हुई थी। जिसकी इस घटना के पश्चात चांदनी सिंह का सुहाग उजर गया। मृतक अपने पीछे एक 3 साल का पुत्र अरूब (आनभ) को भी छोड़ गया । वे दिल्ली में एक कंपनी के उच्च पद पर काम करता था, जो एक माह पूर्व अपने छोटे भाई की शादी में गांव आया था। वर्तमान समय में मृतक पत्नी चांदनी सिंह सहित पुरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अंततः थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है।

IMG 20220517 WA0003
IMG 20220506 WA0009 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *