सुलतनगंज नगर परिषद वार्ड मे कार्यपालक पदाधिकारी ने घुम घुम कर वैक्सीन जागरूकता अभीयान चलाकर ग्रामीणों को वैक्सीन दिलवाएं।।।

IMG 20210607 WA0046

सुलतनगंज नगर परिषद वार्ड मे कार्यपालक पदाधिकारी ने घुम घुम कर वैक्सीन जागरूकता अभीयान चलाकर ग्रामीणों को वैक्सीन दिलवाएं।।।

कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर सैकड़ों ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद वैक्सीन लिए।।। भागलपुर सुलतनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16 मे वैक्सीन जागरूकता अभीयान के तहत कार्यपालक पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अभीनव कुमार ने वैक्सीन जागरूकता अभीयान चलाकर वार्ड के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किए।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने कहा 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लेना अनिवार्य हैं।जिससे कोरोना महामारी से आप लोग बच सके ।इस लिए बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार के द्वारा मुप्त में वैक्सीन दिया जा रहा ।जो वैक्सीन लेना अति आवश्यक हैं।जिससे कोरोना महामारी से बच सके।इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद अपना अधार कार्ड जामा करते हुए वैक्सीन लेने कि बात कही।तभी कार्यपालक पदाधिकारी ने रेफरल अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार को दुरभाष पर बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग के टिम को भेजकर वैक्सीन लेकर आने की बात कही।तभी रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग के टिम ने वार्ड पहुचकर ग्रामीणों को वैक्सीन दिए।इस दौरान नगर मिशन प्रबंधक कुमार अवीनाश , राहुलदेव वर्मण ने सैकड़ों ग्रामीणों का अधार कार्ड व मोबाईल नम्बर नोट करते हुए ग्रामीणों को वैक्सीन दिलवाएं।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने मिडिया को बताया कि लगातार तीन दिनों से वैक्सीन जागरूकता अभीयान चलाया जा रहा ।जो प्रत्येक वार्ड मे डोर टु डोर जागकर ग्रामीणों को वैक्सीन दिलवाया जा रहा जो जुन के अन्त माह तक नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड मे वैक्सीन प्रकृया पुरी कर ली जाएगी।साथ ही लोगों मे गलत अफवाह फैलाया जा रहा जो वैक्सीन लेने मौत हो रही हैं।यह गलत अफवाह पर ध्यान न दे जो अफवाह फैला रहे हैं ।उसी के गांव के लोग वैक्सीन ले रहे हैं।जिससे वैक्सीन लेने पर किसी को कुछ नहीं हुआ हैं।लोग अब जागरूक होकर वैक्सीन ले रहे ।जिसमें 25 लोगों को रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन देने की प्रकृया हो रही हैं।इस दौरन पुर्व जदयु नगर अध्यक्ष प्रो.संजय कुमार मंडल,जदयु वार्ड सचिव सदानंद कुमार,वार्ड पार्षद रामानंद पासवान, जदयु वार्ड अध्यक्ष शंकर कुमार मांझी, जदयु वार्ड अध्यक्ष मनोज कुमार वार्मा,जदयु सचिव उमेश साह एंव तमाम स्वास्थ्य विभाग के टिम व ग्रामीण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *