कुर्था पीएचसी में शुरू हुआ प्रशिक्षु एएनएम के 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

निशान्त मिश्रा अरवल

अरवल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में प्रशिक्षण का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने किया इस मौके पर प्रशिक्षु एएनएम को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी विस्तृत रूप से दी उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं को बीसीजी का टीका खसरा का टीका गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराना समेत स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई ।

Screenshot 2023 0801 194640

साथ ही सभी प्रशिक्षु एएनएम को निर्देश दी गई है कि हॉस्पिटल कैंपस में कार्यों का प्रैक्टिस करते रहें इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम के काम से संबंधित प्रशिक्षु एएनएम को जनरल मेडिकल इंफॉर्मेशन दी जाती है इन्हें डॉक्टरों के साथ सहायक का काम और मरीजों की देखभाल का काम सिखाया जाता है 15 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को मरीजों के साथ कैसा व्यवहार करनी चाहिए कौन सी बीमारी में कौन सी दवा उपयुक्त होगी इन सारी चीजों की जानकारी दी जाती है ताकि प्रशिक्षित होकर मरीजों के निस्वार्थ भाव से एएनएम के द्वारा सेवा हो सके इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर के अलावे राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रशिक्षु एएनएम शामिल थे।

Leave a Comment