
खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर बांध के पास मंगलवार सुबह एक मृत युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी हुई है। वहीं युवक के शव पर कोई जख्म के निशान भी बने दिख रहे हैं । वहीं सब के बाद करीब 1 मीटर की मोटी रस्सी भी मिली है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक के साथ आरोपी द्वारा मार पीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा।

वही मृत युवक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत कबेला पंचायत स्थित डुमरिया खुर्द गांव निवासी उदय शंकर ठाकुर के 31 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार ठाकुर के रूप में हुई। मामले में गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। साथ ही साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा गया है। परिजनों के अनुसार मृत युवक सोमवार को देर संध्या घर से निकला था। जो वापस नहीं लौटा था।गौरतलब है कि मंगलवार को हरिपुर बांध के पास मिले सब के पास एक ऑटो भी लगी है। वहीं युवक के शव के बगल से एक रस्सी भी पुलिस ने बरामद की है। ऑटो की पहचान डुमरिया खुर्द गांव निवासी पंकज कुमार के वाहन के तौर पर बताई जा रही है ।

वहीं उसके साथ उसी गांव का एक युवक बबलू राय के होने की भी बात बताई जा रही है। जो फिलहाल में गायब बताया जा है । मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह युवक की लाश मिली है। वहीं के आसपास देसी शराब की बिक्री होती है। जिससे यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि युवक शराब का सेवन करने पहुंचा होगा । जिसके दरबियान उसकी हत्या कर दी गई है ।हालांकि पुलिस ने बताया कि अभी जांच के बाद ही घटना की सच्चाई से पर्दा उठ सकता है। पुलिस की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। अंततः युवक के रिश्तेदार ने बताया कि यह लड़का सबसे छोटा है जो पटना में रहकर फिलहाल एम ए की पढ़ाई लिखाई करता था। जो अपने घर आया था और मृतक का बड़ा भाई पटना के एक बैंक मैनेजर है।