खगड़िया जिला के परबत्ता आईटी भवन के सभागार कक्ष में आगामी 4 अप्रैल को होने वाली स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 बेगूसराय एवं खगड़िया के लिए मतदान की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित प्रशिक्षकों ने बताया 4 अप्रैल को एम.एल.सी का मतदान होगा। जिसमें स्थानीय निकाय के निर्वाचित पदाधिकारी प्रतिनिधि का मतदान होने वाले हैं। जहां त्रुटि रहित मतदान संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य को मतदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षकों और परबत्ता बी.डी.ओ अखिलेश कुमार ने विस्तार पुर्वक व सरल भाषाओं में दिया। वहीं पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया और पंचायत समिति को मत गिराने को लेकर विस्तृत जानकारी दिया।


साथ ही साथ मौजूद प्रशिक्षकों ने बताया कि स्थानीय निकाय के चुनाव का वोट आम चुनाव से भिन्न है। इसमें उम्मीदवार का क्रमवार नाम अंकित होगा, इसमें किसी तरह का कोई चुनाव चिन्ह नहीं होगी और उनके नाम के सामने मत डालने के लिए रोमन अंक में एक लिखना है अथवा अंग्रेजी के अंक में अथवा हिंदी के अंक में किसी भी हालात में शब्द में नहीं लिखना हैं। आगे प्रशिक्षक ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बैगनी रंग के स्केच मतदान पदाधिकारी के पास होगा। जिससे वार्ड सदस्य मुखिया और पंचायत समिति सदस्य को मतदान करना है । दूसरे कलम या स्केच से मतदान करने पर आपकी मतदान रद्द कर दी जाएगी। इतना ही नहीं मनचाहे उम्मीदवार को दो नंबर का भी मत दिया जा सकता है। जितना उम्मीदवार हैं उतने उम्मीदवार को अपनी च्वाइस के आधार पर हीं वह मत दे सकेंगे । लेकिन एक नंबर अच्छी तरह से देना बिल्कुल अनिवार्य है ।अन्यथा उस मतदाता का मत अवैध माना जाएगा, यह मतदाता के मन पर निर्भर करता है । अंततः मौजूद प्रशिक्षकों ने यह भी कहा कि मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के रूप में कोई भी वार्ड सदस्य, मुखिया अथवा पंचायत समिति सदस्य नहीं रहेंगे। उम्मीदवार अन्य लोगों को पोलिंग एजेंट अधिकृत करेंगे। साथ ही यह भी बताया मतदान करने पहुंचे लोगों को फोटोयुक्त पहचान पत्र और निर्वाचन का मूल प्रमाण पत्र मतदान केंद्र पर ले जाना अति आवश्यक है।


जानकारी हेतु बताते चलें कि यह मतदाता मतदान जागरूकता प्रशिक्षण दो पाली में संपन्न हुई, जिसमें पहली सिटिंग में माधवपुर, कबेला, पिपरालतीफ, देबरी, महद्दीपुर, बंदेहरा, सौढ़ उत्तरी, सौढ़ दक्षिणी, खजरैठा, कोलवारा और दूसरी पाली में कुल्हाड़िया, भरसों, बैसा, लगार, दरियापुर भेलवा, जोरावरपुर, तेमथा करारी, खीराडीह, सियादतपुर अगुवानी के वार्ड सदस्य, मुखिया और पंचायत समिति को आमंत्रित कर प्रशिक्षण दिया गया।


वहीं प्रशिक्षण शिविर में मौजूद जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने की अपील की। वहीं पदाधिकारियों को निष्पक्ष रुप से अपनी भुमिका निभाने का आग्रह किया। ताकि जनप्रतिनिधि स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें। वहीं पंचायत राज खीराडीह के मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि वरियता का एक क्रमांक देकर अच्छे प्रत्याशी को हीं मतदान करें। जो आपकी सेवा और सहयोग करने से कभी भी अपनी कदम पीछे ना बढ़ा, आपकी एक सुचना पर दिन रात सेवा में तत्पर रहें। इतना ही नहीं ऐसे प्रत्याशी जो आपके क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में निस्वार्थ भाव से सहयोग करें। वहीं पंचायत राज सियादतपुर अगुआनी की मुखिया स्मृति कुमारी ने भी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा बताए गए मतदान नियमों को समझ मौजूद अन्य प्रतिनिधियों को भी बढ़चढ कर मतदान के तौर तरीकों से अवगत कराते नजर आई। साथ ही साथ माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने मौजूद प्रतिनिधियों को अपनी एक कीमती व अनमोल मत सोच विचार कर अपने प्रत्याशी को दें ना कि किसी बहकावे में आकर इधर उधर मतदान कर अपनी अनमोल मत बर्बाद करें। मौके पर अन्य सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्यों की मौजूदगी दिखी। जहां सभी ने इस प्रशिक्षण शिविर को अपनी प्रसन्नता जाहिर किया।
