नवगछिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 31, बैंक ऑफ इंडिया के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक खरीक थाना क्षेत्र के पिपरपांती निवासी राज मिस्त्री संजीव कुमार 35 वर्ष बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। मृतक के पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान हुई, जिसके बाद हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। सुनते ही परिजन रोते बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम से नवगछिया बाजार गए थे, घर लौटने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। बताया कि मृतक बाहर रहकर राज मिस्त्री का काम करते हैं। सप्ताह दिन पूर्व घर आए थे। घटना के बाद मृतक की पत्नी समेत सभी का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक के छोटे छोटे चार बच्चे बदहवास हैं। सभी गहरे सदमे में हैं। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। देर शाम शव का दाहसंस्कार कर दिया गया। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मामले को लेकर नवगछिया थाने में अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारा धक्का, घटनास्थल पर मौत
