सर्पदंश से नौ वर्षीय किशोरी की मौत ।।

Screenshot 20220629 072625

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर पुरानी हाट निवासी मिथुन मंडल की पुत्री कविता कुमारी उर्फ तुलसी 9 वर्ष, कि सर्पदंश से मौत हो गई। मंगलवार को बिहपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात घर मे सोए अवस्था मे तुलसी को किसी जहरीले सांप ने डस लिया।

बताया कि रात में किसी को कुछ पता नही चल सका। सुबह माँ सविता देवी जगी तो बेटी को मृत अवस्था मे बिस्तर पर पड़ा देखकर जोर-जोर से रोने-चिल्लाने लगी। बताया गया कि घटना की शाम मृतक किशोरी के पिता मिथुन राम ट्रेन से लखनऊ कमाने निकले थे। रास्ते मे ही घटना की जानकारी मिली जिसके बाद शव को मंगलवार तक पिता के आने तक रखना पड़ा। वही पिता के आते ही शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराकर परिजन को सौंप दिया।

मृतक किशोरी दो भाई में बड़ी थी। घटना के बाद माँ सविता देवी, दादा मदन राम, दादी लक्ष्मी देवी समेत सभी का बुरा हाल है। देर शाम शव का नन्हकार गंगा घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया। नगरपारा पूरब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रसुन उर्फ मुन्ना मिश्रा ने मृतक के घरवालो को सरकारी सहायता राशी देने की मांग अनुमंडल प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *