- बुधवार को चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर में भवानीपुर ओपी पुलिस से मारपीट और गोलीबारी कर हुआ था फरार, एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी हुए थे जख्मी
- आधी रात को उसके घर से हुई गिरफ्तारी
नवगछिया। भवानीपुर ओपी पुलिस ने बुधवार/गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर गाँव में छापेंमारी कर कोसी दियारा का आतंक घुड़सवार गिरोह के सरगना कई कांडों में वांछित कुख्यात सबनम यादव को हथियार-गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि तलासी के क्रम में उसके कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ है। वही मौके से दो कुख्यात पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सबनम यादव पर भवानीपुर ओपी, खरीक थाना, नदी थाना, बिहपुर थाना समेत अन्य थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं। पूर्व में कई बार जेल भी गया है। बीते वर्ष ही सबनम जेल से छुटकर जमानत पर बाहर आया था और कुछ कांडों में वारंटी था। सबनम कोसी दियारा क्षेत्र के कई इलाकों में अपना वर्चस्व जमाए हुए था। उसपर रंगदारी, जानलेवा हमला, गोलीबारी, आर्म्स एक्ट समेत किसानों का जमीन बायजबरन जोत करना, जलकर पर वर्चस्व जमाने सहित अन्य कई मामले में वांछित है। सबनम की गिरफ्तारी से कोसी दियारा के किसानों में खुशी देखी जा रही है।
- बुधवार को चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर में भवानीपुर ओपी पुलिस पर तान दिया था हथियार
- मौके से हिरासत में लेने के बाद तीन अपराधियों ने बायजबरण पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर
गोलीबारी करते हुए हुआ था फरार, आधी रात को उसके घर से हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि कुख्यात सबनम हथियार से लैस अपने तीन चार सहयोगियों के साथ चौहद्दी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में उत्पात मचा रहा था। तभी भवानीपुर ओपी के एएसआई संजय कुमार दलबल के साथ मेला में घूम रहे सबनम को पीछे से पकड़ लिया। बताया जा रहा कि सबनम को पकड़ने के क्रम में एएसआई संजय कुमार पर उसने हथियार तान दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ उसने हाथापाई भी किया। इतना ही नही, जब सबनम को पुलिस ने बल पूर्वक हिरासत में लेने का प्रयास किया तो मेला परिसर में मौजूद उसके अन्य तीन चार सहयोगियों ने भी पुलिस के साथ मारपीट कर बायजबरण सबनम को पुलिस के चंगुल से छुड़ा कर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। मारपीट में एएसआई संजय कुमार समेत दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी चौहद्दी से जान बचाकर भागे और भवानीपुर ओपी पहुंचे। जिसके बाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत सशस्त्र बलों ने आधी रात करीब ढाई बजे नारायणपुर स्थित उसके घर पर घेराबंदी कर सबनम को गिरफ्तार कर लिया। वही मौके से दो तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। जबकि छत के रास्ते सबनम पीछे की तरफ कूदकर भागने लगे लेकिन संजय कुमार भी उसके पीछे छत पर से सबनम के ऊपर ही कूद गए जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। वही गिरफ्तार सबनम के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।