सुलतानगंज आर्दशनगर गांव मे आम सभा का आयोजन।

IMG 20210401 WA0113

भागगलपुर सुलतानगंज के आर्दशनगर गांव मे आम सभा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष डॉ.गौरव कुमार थे।कार्यक्रम के दौरान डॉ.गौरव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा पुलिस और पब्लिक के बीच एक समन्वय की जरूरत है लोगों के मन में पुलिस के प्रति नफरत नहीं विश्वास पैदा हो इनमें में उनकी भूमिका हो डॉ गौरव सर के द्वारा जो व्यक्त किया गया उसकी आम जनता ने पूरी पूरी प्रशंसा की ऐसे पदाधिकारी हो तो समाज में स्वत: अमन और चैन आ जाता है साथ ही साथ आदर्श नगर के की प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा समाज में असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने और नित्य पुलिस की गस्ती मुहल्ले में हो मांग रखे और श्री नन्द किशोर वर्मा के द्वारा उनके छत पर सी सी कैमरा अपने स्तर लगाने की आश्वासन दिया गया जिसकी निगरानी थाना स्तर से होगी । कार्यक्रम में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री दीपांकर प्रसाद सहित पुर्व पार्षद सुभाष पोद्दार, परमानंद रजक, शशिकुमार चौधरी , मनोज राम , सुभाष चन्द्र साह, रामजी पासवान, कैलाश प्रसाद बैद्यनाथ प्रसाद साह , नरसिंह प्रसाद, कैलाश प्रसाद सिंह (शिक्षक) , श्री शंकर प्रसाद दास ने कार्यक्रम को संबोधित किया,व नकुल रजक, इन्द्र देव पोद्दार एवं सैकड़ों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन पुर्व पार्षद सुभाष पोद्दार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *