खगडिया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र के बुधनगर गांव मे जाती सुचक गाली गलौज कर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे इन्दु पासवान ने थाना मे मामला दर्ज कर बताया कि 1 अप्रैल,21को सुबह 9बजे पंदेही ढाला स्थित खंखन पासवान के दुकान के बगल मे था।

तभी गौतम कुमार सिंह, पिता अनिल सिंह, भरतखंड ज्योदी वार्ड 10 के मुझे रोक कर जाती का नाम लेकर गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए 50हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगा नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने लगा ।

तभी ग्रामीणों की भीड जमा होने पर गौतम यादव मौके से फरार हो गया ।

जबकी ग्रामीणों ने कहा कि क्या है फैसला पंच के सामने कर देते हैं नहीं मानते हुए गौतम सिंह मौके देख फरार हो गए।गौतम सिंह अपराधी हैं उसके विरुद्ध थाना मे हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं पुर्व मे जेल भी जा चुके हैं।वहीं स्थानीय पुलिस मामला दर्ज करते हुए छानबीन मे जुट गई हैं।