चोरी के पैसे से पी रहा था शराब ग्रामीणों ने पांच चोरों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले ।।InquilabIndia

FB IMG 1618626397474

शुक्रवार को दिन के करीब एक से दो बजे के बीच औलियाबाद के सरकारी पंचायत भवन के बगल के बहियार से चोरी किए गये पैसे से पांच चोर संदीप दास सैदपुर गोपालपुर, सुनील मोदी कसेरी टोला बिहपुर ,विक्की कुमार कसेरी टोला बिहपुर ,उमाकांत सिंह गोरहारी सैदपुर एवं श्रीराम पासवान गोपलपुर सभी चौरों को औलियाबाद के ग्रामीण युवकों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया नयाटोला वार्ड न.21 निवासी शोभा देवी अपने पति और बच्चों के साथ ओटो से अपने मायके शादी समारोह में भाग लेने आ रही थी. इसी दौरान ओपी क्षेत्र के एन एच 31 बगरी पुल पर इन पांचों सातिर चारों ने ओटो रुकवाकर सवार हो गया. इसी दौरान इध सातिर चोरों ने शोभा के बैग को टटोल कर 1700 रुपया और ओपो का मोबाइल चोरी कर लिया और बिहपुर बस स्टैंड पर उतर गया. वहीं करीब एक घंटे के बाद शोभा को पता चला कि मेरा पैसा और मोबाइल चोरी हो गया.

इस बात की जानकारी शोभा अपने भाईयों को दिया . सूचना पर भाई पवन सिंह, कुन्दन सिंह, दीपक कुमार श्रीकांत सिंह सहित अन्य कई युवर चोरों के तलास में निकले और एन एच 31 किनारे स्थित सरकारी पंचायत भवन के पिछे बहियार से पनीर रोटी और देशी शराब पिते पांचों चोरों को पकड़ कर झंडापुर ओपी के हवाले कर दिया. इस बाबत ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप ने बताया कि पृत महिला के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. चोरों से कराई से पूछताछ किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *