भागलपुर सुलतानगंज मे बढते करोना संक्रमण को देखते हुए भागलपुर सुलतानगंज नगर सभापति नीलम देवी व उनके पति रामधनी यादव ने मास्क,साबुन ,सेनिटाइजर का वितरण किए।इस दौरान नगर सभापति नीलम देवी व रामधनी यादव ने अपने आवास पर नगर के तमाम सफाई कर्मचारियों को मास्क ,साबुन,सेनिटाइजर का वितरण किए।वहीं सभापति नीलम देवी ने सभी नगर सफाईकर्मियों को बढते करोना महामारी से बचने कि सलाह देते हुए कहा कि समय समय पर हाथ धोए,मास्क लगाकर रखे जिससे करोना महामारी से बच सके।साथ ही रामधनी यादव ने भी सभी सफाईकर्मियों को बढते करोना महामारी से बचने की बात कहे और हर समय मास्क लगाकर रखे।बिहार सरकार एंव जिला प्रशासन के गाइड लाईन का पालन करने की बात कही।इस दौरान नगर के सफाईकर्मी सोनु कुमार सुपरभाईजर,सोहन राम,जमादार, संजय पासवान जमादार,तुफान, सौरभ ,कुमोद,राजेश ,अशौक,मुकेश,पवन एंव इत्यादि सफाईकर्मी मौजुद थे।
बढते कोरोना संक्रमण पर नगर सभापति ने मास्क ,साबुन,सेनिटाइजर का वितरण किए।।।
