नवगछिया, भागलपुर। नवगछिया पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। इस्माइलपुर, कदवा, नवगछिया और खरीक थाना क्षेत्रों में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई में पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए 14 किलो गांजा बरामद किया है, वहीं चोरी और अन्य मामलों में फरार चल रहे कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस्माइलपुर में 14 किलो गांजा जब्त
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी परबत्ता में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर दिनांक 01 मई 2025 को इस्माइलपुर थाना पुलिस टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान रामधरी मंडल पिता राममुनि लाल मंडल के घर से कुल 14 किलो गांजा बरामद किया गया।
इस संबंध में इस्माइलपुर थाना कांड सं. 78/25 दिनांक 01.05.25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के अंतर्गत मामला दर्ज कर दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई जारी है।
कदवा में चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी
कदवा थाना अंतर्गत कंचनपुर निवासी अखिलेश मिस्त्री के आवेदन पर दिनांक 08 फरवरी 2025 को दर्ज कांड में एक अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उसी मामले में गिरफ्तारी से बच रहे आरोपी राजहंस उर्फ हंशु पिता महेश्वर मंडल, निवासी कंचनपुर, को 02 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
नवगछिया में एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार
माननीय न्यायालय एडीजेएम नवगछिया द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट (जीआर संख्या-1227/18) के आधार पर मंगल तांती पिता रामचरण तांती, निवासी मुमताज मुहल्ला, नवगछिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
खरीक में उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई
खरीक थाना कांड संख्या-134/25 दिनांक 01.05.25 के तहत बीएनएस की धाराएं 126(2)/115(2)/85/352 एवं बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के अंतर्गत संतोष कुंवर पिता स्व. सदानंद कुंवर, निवासी तुलसीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी और फरार अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार सफलता की ओर अग्रसर है।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।