भागलपुर जिले में गोल शॉट बॉल एसोसिएशन का गठन, अमन आनंद बने जिलाध्यक्ष

IMG 20250502 WA0008

बिहपुर, भागलपुर: बिहार गोल शॉट बॉल एसोसिएशन के महासचिव रामप्रवेश कुमार ने 5 अप्रैल को एक पत्र जारी कर भागलपुर जिले में गोल शॉट बॉल एसोसिएशन के गठन की घोषणा की। इस गठन के तहत बिहपुर निवासी अमन आनंद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ राहुल कुमार को सचिव, अविनाश कुमार और राजा कुमार को संयुक्त सचिव, जबकि अंशु कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

पत्र में बताया गया है कि यह जिला निकाय बिहार गोल शॉट बॉल एसोसिएशन की सामान्य परिषद नियमों के तहत गठित हुआ है और इसे राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु अपनी जिला टीम के गठन, प्रशिक्षण, चयन ट्रायल और सेमिनार आयोजन का अधिकार प्राप्त होगा।

भागलपुर में गोल शॉट बॉल एसोसिएशन के गठन पर खेल जगत और स्थानीय समाज में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाईटर, डीपीएस के शिक्षक अमृत सिंह, बाल बैडमिंटन संघ नवगछिया के सचिव ज्ञानदेव कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, सागर कपूर, राजगौरव सिंह, गोलू कुमार, सूरज कुमार, घनश्याम कुमार, मुकुल कुमार, निशांत भारती, गीतांजली स्टूडियो के सूरज कुमार, और अंकित शर्मा सहित कई लोगों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी।

इस गठन से जिले में खेल प्रतिभाओं को नया मंच मिलने की उम्मीद है और गोल शॉट बॉल के विकास को नई गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *