व्यास कुमार- खरीक (भागलपुर): शुक्रवार की शाम खरीक प्रखंड के लोदीपुर गांव में भाजपा विधायक इं. शैलेंद्र कुमार ने ग्रामीणों संग संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कट्टरपंथी मानसिकता और तुष्टीकरण की राजनीति पर जमकर हमला बोला।
विधायक ने पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले को “क्रूर, कायराना और मजहबी उन्माद से भरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना” बताया। उन्होंने कहा कि इस नरसंहार में 27 निर्दोष हिंदू श्रद्धालुओं को केवल उनके धर्म के आधार पर मारा गया, जो अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है।
उन्होंने सवाल उठाया कि बिहपुर विधानसभा के किसी भी मुस्लिम मोहल्ले में न तो कैंडल मार्च निकाला गया, न शोक सभा हुई और न ही किसी प्रकार की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस तरह की घटनाओं को उचित ठहराते हुए कहते हैं, “जब तक कलमा नहीं पढ़ेंगे, तब तक मारते रहेंगे।”
विधायक ने तीखा बयान देते हुए कहा कि “ये मुसलमान क्या पाकिस्तान के हैं? क्या ये हिंदुस्तान के नहीं हैं?” उन्होंने दावा किया कि आतंकियों ने श्रद्धालुओं के धर्म की पहचान के लिए उनके कपड़े उतरवाए और जब यह स्पष्ट हो गया कि वे हिंदू हैं, तो उन्हें उनके परिवार के सामने गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि ये हत्याएं जाति नहीं, धर्म देखकर की गईं।
इं. शैलेंद्र ने इस दौरान विपक्षी दलों, विशेषकर राजद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राजद पूरी तरह मुसलमानों की पार्टी बन चुकी है, जो तुष्टीकरण की राजनीति करती है।”
उन्होंने ग्रामीणों से जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट रहने की अपील की और कहा कि, “जब 22 जातियों के मुसलमान एक होकर भाजपा को हराने की साजिश रच सकते हैं, तो हिंदुओं को भी अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए एक होना होगा।”