अपराध,भ्रष्टाचार और परिवारवाद की फसल उगाना चाहते हैं तेजस्वी : जयराम विप्लव

FB IMG 1746282909002

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की जनता को फिर एक बार भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘नया बीज’ बोने की बात कहकर वे बिहार में फिर से पुराने जंगलराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की फसल उगाना चाहते हैं, जिसे जनता पहले ही पूरी तरह नकार चुकी है।


विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव भूल रहे हैं कि बिहार को अब धोखे का बीज नहीं, भरोसे का शासन चाहिए। जनता जानती है कि राजद का ‘बीज’ मतलब भ्रष्टाचार, जंगलराज और परिवारवाद है। उन्होंने पहले भी अपने झूठ का बीज बोया, लेकिन न फसल उगी, न भरोसा बचा।

विप्लव ने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को सुशासन, कानून का राज और विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। लाखों युवाओं को रोजगार, बेहतर सड़कें, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देकर एक मजबूत आधार बनाया गया है, जिसे अब तेजस्वी यादव जैसे नेता मिटाने की साजिश कर रहे हैं।

विप्लव ने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है—अब पीछे नहीं जाना है। जंगलराज के प्रतीक राजद को अब फिर से शासन में लाने की कोई गुंजाइश नहीं है। तेजस्वी यादव को समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता अब राजनीतिक ‘प्रयोग’ नहीं, ठोस परिणाम चाहती है।
जयराम विप्लव ने अंत में कहा कि बिहार की जनता इस बार भी सुशासन के बीज को ही बोएगी, ताकि विकास की फसल लहलहाती रहे, और अगली पीढ़ी को सुरक्षित व समृद्ध बिहार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *