ओवरटेक के चक्कर में तीन ट्रकों की भिड़ंत, एक घायल – NH -31 पर मचा हड़कंप

GridArt 20250526 175123103 scaled

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह नेशनल हाइवे-31 पर एक भयावह सड़क हादसा हो गया। भगवान पेट्रोल पंप से महज 10 मीटर पहले ओवरटेक के प्रयास में नारियल लदी एक मिनी हाईवे ने किनारे खड़ी एक भारी वाहन को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे की चपेट में खगड़िया की ओर से आ रहा एक और ट्रक भी आ गया, जिससे तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

screenshot 20250526 174718 gallery3548801879977055222

हादसे के कारण एनएच-31 पर लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके की नजाकत को भांपते हुए भवानीपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल करने की कोशिशें जारी रहीं।

img 20250522 wa00106678862927805064457

प्रत्यक्षदर्शी बोले – एक पल में सबकुछ उलट गया
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी सुनील ने बताया कि गुवाहाटी से पटना जा रही नारियल लदी मिनी हाईवे अचानक असंतुलित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी हाईवे का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

ड्राइवर बोला – तेज रफ्तार बनी काल
घटनास्थल पर मौजूद मिनी हाईवे के ड्राइवर अनूप वर्मा ने बताया, “मैं गुवाहाटी से नारियल लेकर पटना जा रहा था। भगवान पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही गाड़ी की रफ्तार पर मेरा नियंत्रण टूट गया और सामने खड़ी ट्रक में जा भिड़ा।”

एक घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में एक युवक के घायल होने की खबर है, जिसे तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल भवानीपुर पुलिस जाम हटाने और स्थिति सामान्य करने में जुटी हुई है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की गंभीरता को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *