पचावली गांव में नदी किनारे खजाना! चांदी के सिक्के मिले, सोने का इंतजार

IMG 20210809 WA0020

गुना

अशोकनगर जिले के पचावली गांव में चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है.जहां ग्रामीण पुराने जमाने के सिक्के दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.बता दे किं बीते दो दिन पूर्व हुई भारी बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग. जिसके बाद अब पुलिस गांव मे जाकर उन लोगों से पूछताछ कर रही है जिनको ये सिक्के मिले है.इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

अशोकनगर जिले के पचावली गांव में मिले चांदी के सिक्के

पचावली गांव में चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीण तालाब से चांदी के सिक्के निकाल रहे हैं.ग्रामीणों का कहना है दुलर्भ सिक्के अंग्रेजों के जमाने के है.सिक्के की एक साइड पर सन लिखा हुआ है और दूसरी साइड पर विक्टोरिया की फोटो लगाई है

मिट्टी के गड्डे में मिल सिक्के

बताया जा रहा है कि सिंध में बाढ़ आने के कारण आसपास की मिट्टी हट गई थी जिसके चलते जमींन में सेचांदी के सिक्के मिले है. पचावली ग्राम में सिंध नदी के मुहाने पर मिले चांदी के सिक्कों की खबर ने फिलहाल सबको हैरत मैं डाल दिया.एसडीओपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए खबर मिली थी. तलाब के किनारे मिट्टी में चांदी के सिक्कों मिले है.पुलिस का कहना वो मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *