इन्दौर। आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित (मार्च से अक्टूबर 2023) 8 महीने के लीडरशिप कोर्स सी.पी.एल.वी.डब्ल्यू को डॉ. पुनीत द्विवेदी ने शानदार तरीके से पूर्ण किया है। भारतीय प्रबंध संस्थान द्वारा उक्त लीडरशिप कोर्स में पूरे भारत के विभिन्न प्रदेशों से ५० अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।
मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर में प्रोफेसर एवं समूह निदेशक के रूप में कार्यरत डॉ. द्विवेदी के अनुसार कोर्स में लीडरशिप डेवलपमेंट, आपदा प्रबंधन, व्यापार व्यवहार, सिमुलेशन गेम्स, ऑर्गेनाइज़ेशन डेवलपमेंट, पॉलिटिकल रिस्क एनॉलिसिस, बिल्डिंग रोबस्ट ऑर्गेनाईजेशन, आर्ट ऑफ पर्सुएशन एंड इंफ्लूएंस, ऑर्गेनाइज़ेशनल लीडरशिप, चेंज मैनेजमेंट, टीम बिल्डिंग, निगोशिएशन और परसेप्शन मैनेजमेंट इन डिजिटल एरा इत्यादि विषयों को गहनता से समझाया गया।
कुल ६० सत्रों में इस कोर्स को ऑनलाईन एवं ऑफ़ लाइन दोनों प्रकार से आयोजित किया गया। इसमें १२ सत्र भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के परिसर में हुए। ग्रेजुएशन सेरेमनी में भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के डीन (फ़ैकल्टी) प्रो. प्रवीन पाणिग्रही के हाथों से डॉ. द्विवेदी को प्रमाण-पत्र एवं अंक-पत्र प्राप्त हुए। बेहतरीन वक्ता और नव उद्यमियों के मार्गदर्शक डॉ. द्विवेदी की इस उपलब्धि पर परिजनों सहित इंस्टीट्यूट्स के सभी सहयोगियों, सहकर्मियों एवं प्रबंध समिति ने भी बधाई दी है।