नवगछिया पुलिस की सख़्ती, वांछित अभियुक्तों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

67c8469487263 women arrested 242825491 16x9 1

नवगछिया – पुलिस जिला नवगछिया में अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्यवाही लगातार तेज होती जा रही है। मंगलवार को खरीक, नवगछिया एवं नदी थाना क्षेत्रों में की गई पुलिस कार्रवाई ने यह साफ़ कर दिया कि फरार या वांछित अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

🔸 खरीक थाना की बड़ी कार्रवाई
कांड संख्या 62/21, दिनांक 29.03.2021, धारा 30(ए)/38(i) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत फरार चल रहे कुंदन यादव, पिता-मारकंडे यादव, निवासी परिदाह, वार्ड संख्या 07, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर को पुलिस ने धर दबोचा। पु०अ०नि० मो० नसीम अंसारी के नेतृत्व में अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

🔸 नवगछिया में इश्तेहारी वारंटी की गिरफ्तारी
मा० न्यायालय ए०डी०जे०-01 नवगछिया द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट (एन०बी०डब्लू०) के तहत, पकरा निवासी अंकित कुमार, पिता-नीरज कुमार सिंह को पुलिस ने उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह गिरफ्तारी जी०आर० संख्या 24/23 के अंतर्गत की गई।

🔸 नदी थाना क्षेत्र में दो आरोपियों की गिरफ्तारी
ताजा मामले में नदी थाना कांड संख्या 39/25, दिनांक 15.07.2025 के तहत धारा 37 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के अंतर्गत निरंजन यादव (पिता-प्रभाष यादव, निवासी-पिपरपांती) एवं राहुल कुमार (पिता-स्व. शोभाकांत यादव, निवासी-विशपुरिया) को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया।

🚔 कानून का राज, अपराधियों पर नकेल
नवगछिया पुलिस की इन कार्रवाईयों से स्पष्ट है कि अब अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान को नई गति मिल रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *