पुलिस जिला नवगछिया – ताबड़तोड़ कार्रवाई, अपहरण से लेकर शराबबंदी उल्लंघन तक, छह अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

IMG 20250726 075129

नवगछिया पुलिस ने एक बार फिर तेजी से कार्रवाई करते हुए कई कांडों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अपहरण, दुष्कर्म, शराबबंदी उल्लंघन और न्यायालय से फरार वारंटियों पर कार्रवाई कर पुलिस ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है।


🔷 1. कदवा थाना – अपहरण कर शादी कराने का आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 06.07.2024 को एक युवक द्वारा शादी की नीयत से महिला को भगाने की शिकायत पर कदवा थाना कांड संख्या-38/24, धारा 87/140(3)/61 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने 24.07.2025 को मुख्य आरोपी
➡️ मुन्ना यादव, पिता – भवेश यादव, साकिन – दुरया कालासन, थाना – चौसा, जिला – मधेपुरा
को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


🔷 2. भवानीपुर थाना – यौन उत्पीड़न व आपराधिक कृत्य का आरोपी गिरफ़्तार

भवानीपुर थाना कांड संख्या-148/25, दिनांक 23.07.25, धारा-281/125A/125 BNS के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने
➡️ मो. अमिर, पिता – मो. अब्दुल जब्बार, साकिन – मधुरापुर, थाना – भवानीपुर, जिला – भागलपुर
को बिरबन्ना से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।


🔷 3. नदी थाना – शराबबंदी कानून के उल्लंघन में दो अभियुक्त गिरफ्तार

नदी थाना कांड संख्या-40/25, दिनांक 25.07.25, बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत दर्ज मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:
➡️ (1) पुरोषत्तम कुमार, पिता – पंकज कुमार यादव, ग्राम – गणेशपुर, थाना – खरीक, जिला – भागलपुर
➡️ (2) मनीष कुमार, पिता – परमानंद यादव, ग्राम – नगरह, थाना – बेलदौर, जिला – खगड़िया
दोनों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।


🔷 4. खरीक थाना – अपहृता की बरामदगी

खरीक थाना कांड संख्या-226/25, दिनांक 24.07.25, धारा 87/351(2)(3)/3(5) BNS के तहत अपहृता को बरामद कर मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया।


🔷 5. नवगछिया न्यायालय – पुराने वारंटियों पर कार्रवाई

📌 राजेश कुमार शर्मा, पिता – सरजुग शर्मा, ग्राम – तेतरी, थाना – नवगछिया (GR No. 233/19)
📌 जितेन्द्र कुमार, पिता – बनारसी मंडल, थाना – बिहपुर (ST No. 494/19)
दोनों NBW वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


🔴 नवगछिया पुलिस की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि अपराध के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हर मोर्चे पर कार्रवाई जारी है।
जनता में पुलिस की सख़्ती और तत्परता की चर्चाएं जोरों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *