मतदाताओं के स्थानांतरण कार्य का डीएम ने लिया जायजा, बोले – “हर वोट सही जगह, यही है हमारी प्राथमिकता”

IMG 20250726 WA0019

भागलपुर – जिले में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बाद अब मतदाताओं की ऑनलाइन शिफ्टिंग यानी स्थानांतरण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी प्रक्रिया की हकीकत जानने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी खुद मैदान में उतरे और जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर पूरे कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।

डीएम ने साफ शब्दों में कहा, “एक भी मतदाता गलत केंद्र पर न जाए, यही हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिफ्टिंग कार्य पारदर्शिता और सटीकता के साथ होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी भी उपस्थित थीं। उन्होंने तकनीकी पहलुओं और डाटा की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

डॉ. चौधरी ने कर्मियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल युग में वोटर डाटा की शुद्धता ही लोकतंत्र की बुनियाद है।

“हर मतदाता अपने सही बूथ पर पहुंचे, और हर वोट सही जगह से गिने जाएं — यही है मिशन वोटर शिफ्टिंग का मूल उद्देश्य।”

भागलपुर में यह कार्य एक मिसाल बन रहा है कि तकनीक और प्रशासनिक प्रतिबद्धता मिलकर लोकतंत्र को और मजबूत बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *