सहरसा में PK का प्रहार : राहुल से दो टोक सवाल, नीतीश पर लाठीचार्ज को लेकर हमला

IMG 20250818 WA0011

सहरसा। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को सहरसा के बलवा हाट में बिहार बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नीतीश सरकार दोनों पर तीखे प्रहार किए।

img 20250818 wa0013497639842260555626

पत्रकारों से बातचीत में PK ने राहुल गांधी पर सवालों की बौछार करते हुए कहा, “55 साल की उम्र में चुनाव के अलावा राहुल गांधी ने कभी बिहार में एक रात भी गुजारी है? और जब बिहार के बच्चों को महाराष्ट्र व तेलंगाना में गाली दी जा रही थी तब वह क्यों चुप रहे? अगर बिहार के बच्चे मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं तो वोट मांगने यहां क्यों आते हैं?”

img 20250818 wa00121855962541124525391

भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ रही है। असली बड़े भ्रष्ट नेता और अफसर अब भी बचे हुए हैं। PK ने ऐलान किया कि जन सुराज की सरकार बनने पर बिहार के टॉप-100 भ्रष्ट नेता और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी और उनसे लूट का पैसा वसूला जाएगा।

STET अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज को लेकर भी उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। PK ने कहा, “बिहार में कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जिसपर सरकार ने लाठी नहीं चलाई हो। जब बिहार के बच्चे बाहर जाते हैं तो उन्हें गाली मिलती है और जब अपनी बात सरकार तक पहुंचाने जाते हैं तो लाठी। लेकिन इस बार जनता वोट की लाठी चलाएगी और इन्हें सत्ता से बाहर करेगी।”

जनसभा में PK की आक्रामक भाषा और सीधे सवालों ने माहौल को चुनावी रंग दे दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *