भागलपुर के मीडिया जगत के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लंबे समय से प्रतीक्षित प्रेस क्लब भागलपुर का आखिरकार औपचारिक गठन हो गया। स्काउट गाइड भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जिले के तमाम पत्रकार एक मंच पर एकजुट हुए और निष्पक्ष, जिम्मेदार व ईमानदार पत्रकारिता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शिवशंकर सिंह पारिजात और वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों में उत्साह और उमंग का माहौल दिखा।
प्रेस क्लब के गठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को एक साझा मंच प्रदान करना, उपेक्षित पत्रकारों को सम्मान दिलाना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए मीडिया की भूमिका को और मज़बूत बनाना है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में मदन कुमार ने अध्यक्ष, नवनीत मिश्रा ने सचिव और विजय सिन्हा ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला।
उपाध्यक्ष पद पर मनोज गुप्ता, शंकर दयाल मिश्रा, त्रिपुरारी, मिलिंद गुंजन और अमित चौधरी,
संयुक्त सचिव के रूप में आशीष रंजन और बलराम मिश्रा,सहायक सचिव पद पर नीरज कुमार और अश्विनी कुमार,जबकि कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी शिवम कुमार ने संभाली।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अभिषेक, संजीव झा, आशुतोष, अमित राज, आरफीन जुबेर, अभिषेक प्रकाश, अमृता सिंह और कांतेश कुमार ने शपथ ग्रहण किया।
अतिथियों ने प्रेस क्लब भागलपुर के गठन को जिले की पत्रकारिता के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों की एकता, अधिकार और निष्पक्षता की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो समाज में संवेदनशील और सशक्त मीडिया की नींव को और मज़बूत करेगा।