झंडापुर पुलिस को बड़ी सफलता, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
नवगछिया | पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत झंडापुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस ने 69.120 लीटर विदेशी शराब बरामद की है, हालांकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को झंडापुर थाना को सूचना मिली थी कि एनएच-31 के रास्ते एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अवैध विदेशी शराब की खेप लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही झंडापुर थाना की टीम सक्रिय हुई और हरियो स्थित चांदनी चौक के पास सघन वाहन जांच शुरू की गई।
जैसे ही संदिग्ध मोटरसाइकिल पुलिस वाहन के सामने पहुँची, पुलिस को देख दोनों सवारों ने चालाकी दिखाते हुए सड़क किनारे एक बोरा फेंका और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल बोरे की तलाशी ली, जिसमें कुल 69.120 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 167/25, दिनांक 14.12.2025 के तहत धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा फरार तस्करों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
