जनसुराज में है तो दारुबाज है,  दारुबाज है तो जनसुराज है – कुमार शैलेन्द्र, बिहपुर विधायक

InShot 20251229 085939388

बिहपुर विधायक के बिगड़े बोल, जनसुराज पर तीखा हमला
“जनसुराज में संस्कारी व्यक्ति जा ही नहीं सकता” — ईं. कुमार शैलेंद्र

बिहपुर। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा उस वक्त चढ़ गया जब रविवार को दयालपुर गांव में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा विधायक ईं. कुमार शैलेंद्र के बोल मर्यादा की सीमा लांघते नजर आए। अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विधायक ने जनसुराज के कार्यकर्ताओं पर सीधा और तीखा हमला बोलते हुए उन्हें खुलेआम “दारूबाज” करार दे दिया।


विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनसुराज से जुड़े जो भी लोग सक्रिय थे, उन्हें बेहिचक दारूबाज कहा जा सकता है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जनसुराज में कोई संस्कारी व्यक्ति जा ही नहीं सकता, चाहे वह उनके अपने गांव का ही क्यों न हो। उनका आरोप था कि चुनाव के समय नशे के कारण सामाजिक माहौल खराब हुआ और इसका सीधा असर लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पड़ा।


ईं. शैलेंद्र ने दावा किया कि जनसुराज ने स्मैकियों और शराबियों को अपना पोलिंग एजेंट बनाया था, जो मतदान केंद्रों पर विवाद करते थे। इससे भाजपा के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में डर का माहौल बन गया। विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासित और संस्कारी बताते हुए जनता से ऐसे तत्वों से सतर्क रहने की अपील की, जो समाज और लोकतंत्र—दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की बात भी कही।


विधायक के इस बयान के बाद जनसुराज खेमे में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है। बिहपुर विधानसभा से जनसुराज के प्रत्याशी रहे पवन कुमार चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने विधायक की भाषा पर सवाल उठाते हुए लिखा— “महानुभाव, भाषा पर नियंत्रण रखें, यही सबके लिए बेहतर होगा।”
इस पोस्ट के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज होने के आसार नजर आ रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में बिहपुर की राजनीति और गर्माने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *