पुलिस सप्ताह के तहत भाषण व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ।। Inquilabindia

IMG 20220226 WA0001

नवगछिया। पुलिस सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को आदर्श नवगछिया थाना द्वारा नवगछिया थाना परिसर में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली कार्यक्रम में बाल भारती नवगछिया के शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत दर्जनों छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मकबूल अहमद ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न समेत अन्य कुप्रथाओं पर विस्तृत जानकारी साझा कर एकदूसरे से परिचित हुए। वही दूसरी ओर रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन थानाध्यक्ष की अगुआई में किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सैकडों छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर भाषण देकर पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मकबूल अहमद द्वारा पुरस्कृत किया गया। वही पुलिस और पब्लिक के सम्बन्धो के बारे में एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया। दूसरी ओर पुलिस सप्ताह के अवसर पर बिहपुर थाना सोनवर्षा स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता और उत्साह को देखते हुए दर्जनों बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार और समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *