नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के अल्ताफ राजा की पत्नी सोनम खातुन ने सौहर अल्ताफ,ससुर मुख्तार अली ,सास मुरेसा खातुन, देवर महताब अली व महबूब अली पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।