श्रवण आकाश, खगड़िया. परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के खीराडीह पंचायत अंतर्गत खीराडीह गांव में मंगलवार की देर रात सामने आई हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक सनकी और कथित रूप से विक्षिप्त पुत्र ने अपनी ही जन्मदात्री मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान खीराडीह गांव निवासी घनश्याम मंडल की 60 वर्षीया पत्नी उड़मी देवी के रूप में हुई है। इस जघन्य कांड का आरोपी पुत्र मंटु मंडल फिलहाल पुलिस हिरासत में है, जिसने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार करने की चर्चा है। स्थानीय सूत्रों व ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार की रात उड़मी देवी अपने पुत्र मंटु मंडल को तेल मालिश कर रही थीं। मां अपने पुत्र के प्रति स्नेह और कर्तव्य निभा रही थी, लेकिन उसी दौरान अचानक उग्र हुए पुत्र ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर मां की हत्या कर दी। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने किसी बहाने अपने पिता को घर से बाहर भेज दिया था, ताकि घटना के समय कोई हस्तक्षेप न हो।
ग्रामीणों का कहना है कि मंटु मंडल का अपनी मां से अक्सर विवाद और आना-कानी होती रहती थी। साथ ही गांव के लोगों और परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति लंबे समय से ठीक नहीं थी। उसका व्यवहार अक्सर असामान्य रहता था और वह विक्षिप्त बुद्धि का प्रतीत होता था। प्रशासनिक स्तर पर भी प्रारंभिक जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं होने की बात सामने आई है। पुलिस ने संकेत दिया है कि आरोपी की चिकित्सकीय और मानसिक जांच कराई जाएगी।

घटना के बाद आरोपी द्वारा रातों-रात शव का दाह संस्कार कर साक्ष्य मिटाने की साजिश रचने की भी चर्चा जोरों पर है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। हालांकि पुलिस इस पहलू की भी गहन जांच कर रही है। बुधवार को घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। गोगरी एसडीपीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को तलब किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इस सनसनीखेज घटना के बाद खीराडीह गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण स्तब्ध हैं और हर जुबां पर यही सवाल है कि आखिर एक पुत्र इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि अपनी ही मां की हत्या कर दे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

