पशुओं का चारा काटने वाली मशीन के संपर्क में आने से किशोरी बच्ची हुई जख्मी, स्थिति बनी गंभीर।।

IMG 20230226 WA0054

पशुओं का चारा काटने वाली मशीन के संपर्क में आने से किशोरी बच्ची हुई जख्मी, स्थिति बनी गंभीर।।

परबत्ता नगर पंचायत के एक गांव में पशुओं के चारा तैयार करने वाले मशीन के संपर्क में आने से एक किशोरी बच्ची हुई जख्मी, स्थानीय अस्पताल ने किया सदर अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी अनुसार ज़ख्मी किशोरी बच्ची की पहचान परबत्ता निवासी रंजन मंडल की 7 वर्षिया पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई। वहीं घटनाक्रम के पश्चात आनन फानन में स्वजनों ने प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया, जहां स्थिति गंभीर होने को लेकर मौजूद चिकित्सक डॉ कुमार आशुतोष ने यथासंभव प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने को लेकर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं पुछताछ में जख्मी परिजन ने कहा कि घर में पशुओं का चारा मशीन से काट रहे थे, तभी अचानक हुई लापरवाही से किशोरी बच्ची पायल कुमारी का हाथ मशीन के संपर्क में आ गई, जिससे वह जख्मी हो गयी। अंततः खबर संकलन तक जख्मी परिजन सदर अस्पताल पहुंचने पर तैयार हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *