ट्रेन से कटकर टेंट मिस्त्री की दर्दनाक मौत, पाँच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

06 06 2025 train woman died 23957527

भागलपुर जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अंबा पाली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर टेंट मिस्त्री अशोक दास की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि उनके पैर और शरीर के कई हिस्से ट्रेन की चपेट में आकर कट गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, अशोक दास अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान ट्रेन से गिरकर उनकी जिंदगी पटरी पर थम गई। हादसे के बाद दोनों साथी घटनास्थल से फरार हो गए। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधार कार्ड से पहचान की और परिजनों को सूचना दी।

मृतक भागलपुर के पार्वती धोबिया कॉलेज स्थान निवासी थे और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। अशोक दास पाँच बच्चों के पिता थे। घटना की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन अंबा पाली स्टेशन पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक के चाचा महेश दास ने बताया कि अशोक अपने दोस्तों संग गया था, लेकिन हादसे में उसकी जान चली गई और दोनों साथी मौके से भाग निकले। उन्होंने कहा – “पाँच मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है, अब परिवार का क्या होगा।”

👉 इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *