ट्रक की चपेट में आने से हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत
श्रवण आकाश, खगड़िया
परबत्ता बाजार स्थित टमटम स्टेंड पर ट्रक की चपेट में आने से हुई सड़क दुर्घटना में मोजाहिदपुर के एक महिला की मौत , परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार सुबह मोजाहिदपुर गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन मल्लिक की 65 वर्षिया पत्नी ममता देवी उर्फ सुमित्रा देवी रोज की तरह रविवार सुबह परबत्ता बाजार से विभिन्न सामानों की खरीदारी कर टमटम स्टैंड पर लगी ठेला वाले से आम की खरीदारी कर रहा था, कि वही पीछे से तेज गति से व एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार घायल कर दिया। वही घायल होने के उपरांत परबत्ता बाजार में कुछ देर हलचली माहौल बन पड़ी थी। इसके पश्चात स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला की प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी परबत्ता ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने यथासंभव प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके उपरांत सदर अस्पताल खगड़िया में कुछ देर घायल महिला सुमित्रा देवी की ईलाज होने के दौरान मौत हो गई। जिसकी सुचना पर परिजनों के बीच मातमी दृश्य कायम हो गई और पुरे महादलित मुहल्ले समेत स्थानीय लोगों के बीच सन्नाटा पसरा हुआ है।
वही इधर पुछताछ में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह समेत मौके पर मौजूद अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्रों में लगातार इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है, जिसकी खास वजह नाबालिग चालकों द्वारा धड़ल्ले से वाहन चालन करना और स्थानीय पुलिस प्रशासन की कुंभकर्णी नींद में सोना है। अंततः बताते चलें कि इस घटनाक्रम पर स्थानीय लोगों द्वारा मृतक महिला की अंतिम संस्कार समेत उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, वहीं दोपहर बाद मृतिका सुमित्रा देवी के मेडिकल कागजी प्रक्रिया सह पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव परबत्ता पहुंचे कि आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने घटनास्थल पर अंगुवानी – महेशखुंट पथ को मुआवजा की मांग को लेकर घंटों जाम कर रखा। जिसके पश्चात परबत्ता अंचलाधिकारी चंदन कुमार और एस आई अजय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने पहुंच घंटों समझा-बुझाकर जाम हटाया। इतना ही नहीं, मृतिका परिजन को तत्काल अंतिम संस्कार हेतु 10 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग मुहैया करवाया और वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि कागज़ी प्रक्रिया पुरी होने के उपरांत सड़क दुघर्टना के 5 लाख, मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि योजना के 3 हजार रुपए भी दिए जाने का बात बताई।
वही इधर पुछताछ में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि उक्त घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर घटना को अंजाम दिए ट्रक की बरामदगी कर ली गई है। जबकि चालक फरार हो गए हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उक्त घटनाक्रम में घायल महिला ममता देवी की अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान हुई मौत। अंततः इस घटनाक्रम पर परबत्ता बाजार के विभिन्न बिंदुओं पर परबत्ता थाना पुलिस अलर्ट नजर आई।