बिहपुर (भागलपुर), सोमवार सोमवार की अलसुबह करीब 4 बजे एक दर्दनाक हादसे में बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11, चौधरी टोला निवासी जयप्रकाश चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह रेल पटरी पार कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनंत कुमार रोज की तरह सुबह टहलने के लिए निकला था। उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह सूचना गांव पहुंची, पूरे चौधरी टोला में मातम छा गया। परिवार के लोग बदहवास हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस पहुंची मौके पर, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
गांव में मातम का माहौल
अनंत कुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और रेलवे से भी सुरक्षा के इंतजाम मजबूत करने की अपील की है।