रविवार को संध्या में गुप्त सूचना के आधार पर टिकुल मंडल पिता पेरु मंडल ग्राम शान्ति नगर मुकेरी टोला थाना गोपालपुर के घर अवैध शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी किया गया तो टिकुल मंडल के घर से देशी शराब क़रीब 20 लीटर, एक गैस सिलेंडर मिला ।।
- शराब बनाने में प्रयुक्त यूरिया खाद
करीब 5 किलोग्राम
4.नौशादर टेबलेट 6 पैकेट
5.शराब बनाने में प्रयुक्त ईस्ट 2 पैकेट
6.महुआ फूल 1 किलोग्राम
7.बर्नर एक
8.एक बड़ा तसला
9.एक छोटा तसला
10.दो ड्रम
11.क़रीब 250 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद हुआ ।जिसे लाने की असुविधा के कारण नष्ट कर दिया गया।
अभियुक्त टिकुल मंडल भागने में सफल रहा।