नवगछिया पुलिस की कार्रवाई: शराबबंदी के आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, फरार वारंटी भी दबोचा!

black man arrest beating

नवगछिया |मद्य निषेध कानून के उल्लंघन पर नवगछिया पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। खरीक, बिहपुर और गोपालपुर थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब से जुड़े मामलों में संलिप्त कई आरोपियों को धर दबोचा।

🔹 खरीक कांड में बड़ी कामयाबी:
दिनांक 09.11.2024 को खरीक थाना क्षेत्र के खरीक चौक पर वाहन जांच के दौरान 5 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
कांड संख्या 259/24 के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में आरोपी गुड्डु महतो (पिता – विशुनदेव महतो, साकिन – बिन्दटोली बहत्तरा, थाना – खरीक) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

🔹 फरार वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे:
बिहपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात रामबिलास मंडल उर्फ बिलास मंडल (पिता – स्व. भूमि मंडल, साकिन – विक्रमपुर) को माननीय न्यायालय ACJM-04 नवगछिया द्वारा जारी NBW (गैर जमानती वारंट) के तहत गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया। मामला GR संख्या-699/13 से संबंधित है।

🔹 गोपालपुर में दो और गिरफ्तारी:
गोपालपुर थाना कांड संख्या-200/25 (दिनांक 01.07.2025) के तहत धारा 37, बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 में दर्ज मामले में अजमाबाद गांव के दो अभियुक्त

  1. रमेश कुमार राय (पिता – स्व. सिकंदी राय)
  2. गुड्डु राज (पिता – स्व. पूरण साह)
    को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

👉 पुलिस की यह सिलसिलेवार कार्रवाई न सिर्फ शराब कारोबारियों में खौफ पैदा कर रही है, बल्कि सरकार के शराबबंदी कानून को मजबूती देने का काम भी कर रही है।
📌 “शराब बेचने वालों की खैर नहीं – अब हर इलाका पुलिस की निगरानी में है!”

नवगछिया पुलिस का संदेश साफ है – कानून से भागना मुमकिन नहीं, पकड़े जाना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *